सर्वप्रथम आप सब को मै
अपनी ऒर से दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें देता हूँ १
दीवाली
आप सब के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाये!
दीवाली
हम सब का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है १
इस त्यौहार को पूरी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है १
पुरानी परम्पराओं
के अनुसार मिट्टी के दीयों में सरसों का तेल डाल कर उन्हें प्रज्वलित किया जाता है १
समय के साथ-साथ मिटटी के दीयों का स्थान मोमबत्ती तथा बिजली की लड़ियों ने ले लिया है १
लोग अपनी ख़ुशी को तरह तरह से प्रकट करते हैं १ इसका उन्हें हक़ भी है १
परन्तु
पठाखे इतनी अधिक मात्रा में फोड़े जाते
हैं कि उनसे होने वाला ध्वनि व् वायु प्रदुषण इस धरा पर रहने वाले अनेकों जीव-जंतुओं, पशु- पक्षियों के लिए प्राणघातक सिद्ध होता है १
शायद हम भूल जाते हैं कि इस धरा पर पशु-पक्षी जो हमारे आस-पास रहते हैं, उनका भी जीने का पूरा अधिकार है१
वे बेचारे दिवाली की रात को सहम जाते हैं और पता नहीं कितने उनमें से मर भी जाते हैं १
न केवल पशु पक्षी, हम इंसान भी इस ध्वनि व् वायु प्रदुषण से प्रभावित होते हैं १
आपके पड़ोस में कोई बीमार व्यक्ति हो सकता है, कोई नव-जनमा शिशु हो सकता है, या कोई वृद्ध व्यक्ति !
कृपया अपनी संवेदना को जगाये रखिये१
सदैव ऐसा सोचिये कि आप अपने कार्य से अनजाने में किसी को दुःख तो नहीं पहुंचा रहे हो?
आप ऐसा बिलकुल भी मत सोचिये कि जब अन्य लोग ऐसा कर रहे है, तो 'हम' ऐसा क्यों न करें?
हम स्वं को बदल सकते हैं .....फिर प्रयत्न कीजिये दूसरों को, जो आप के नज़दीकी लोग हैं, यह बात समझने का १
शायद उनमें भी कभी बदलाव आ जाये!
इस उम्मीद के साथ एक बार फिर आप सब को दीपावली की शुभकामनायें!