मंगलवार, 10 नवंबर 2015

हैप्पी दिवाली...सब के लिए होनी चाहिए...!!! Make Happy Diwali for All...!!!



सर्वप्रथम आप सब को मै 
अपनी ऒर से दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें देता हूँ

दीवाली आप सब के जीवन में सुख, शांति  एवं समृद्धि लाये!
दीवाली हम सब का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है
इस त्यौहार को पूरी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है
पुरानी  परम्पराओं  के अनुसार मिट्टी के दीयों में सरसों का तेल डाल  कर उन्हें प्रज्वलित किया जाता है    
समय के साथ-साथ मिटटी के दीयों का स्थान मोमबत्ती तथा बिजली की लड़ियों ने ले लिया है


लोग अपनी ख़ुशी को तरह तरह से प्रकट करते हैं इसका उन्हें हक़ भी है
Glass of champaign
परन्तु पठाखे इतनी अधिक मात्रा में फोड़े जाते  हैं कि उनसे  होने वाला ध्वनि व् वायु प्रदुषण इस धरा पर रहने वाले अनेकों जीव-जंतुओं, पशु- पक्षियों के लिए प्राणघातक सिद्ध होता है
शायद हम भूल जाते हैं कि इस धरा पर पशु-पक्षी जो हमारे आस-पास रहते हैं, उनका भी जीने का पूरा अधिकार है१
वे बेचारे दिवाली की रात को सहम जाते हैं और पता नहीं कितने उनमें से मर भी जाते हैं
केवल पशु पक्षी, हम इंसान भी इस ध्वनि व् वायु प्रदुषण से प्रभावित होते हैं
pigeon birds macrotree sparrow sparrow birdindian roller bird perched

आपके पड़ोस में कोई बीमार व्यक्ति हो सकता है, कोई नव-जनमा शिशु हो सकता है, या कोई वृद्ध व्यक्ति !

Image result for free images of street quarreling in india
कृपया अपनी संवेदना को जगाये रखिये१
सदैव ऐसा सोचिये कि आप अपने कार्य से अनजाने में किसी को दुःख तो नहीं पहुंचा रहे हो?
आप ऐसा बिलकुल भी मत सोचिये कि जब अन्य लोग ऐसा कर रहे है, तो 'हम' ऐसा क्यों करें?
हम स्वं को बदल सकते हैं .....फिर प्रयत्न कीजिये  दूसरों को, जो आप के नज़दीकी लोग हैंयह बात समझने का
शायद उनमें भी कभी बदलाव जाये!
इस उम्मीद के साथ एक बार फिर आप सब को दीपावली की शुभकामनायें!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Why People Get Mad-Types of Madness in People-Analysis

 Why People Get Mad....... People get mad for various reasons, often stemming from unmet expectations, perceived injustices, emotional wound...